Feb 28, 2024, 12:53 PM IST

IPL में इस गेंदबाज के आगे धोनी के उड़ जाते हैं तोते

Kunal Kishore

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है.

इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी भी तैयारी में जुट गए हैं.

आईपीएल के आगामी सीजन में धोनी लगभग 43 साल की उम्र में खेलने उतरेंगे.

उम्र के इस पड़ाव में आने के बावजूद आज भी वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा कर देते हैं.

लेकिन एक गेंदबाज ऐसा है जिसने धोनी को उस समय भी खूब परेशान किया, जब वे अपने प्राइम में थे. 

वह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान हैं.

जहीर ने आईपीएल में धोनी को सबसे ज्यादा 7 बार आउट किया है. इस लीग के इतिहास में ये किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड है.

आईपीएल में जहीर और धोनी का 11 पारियों में आमना-सामना हुआ, जिसमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने 42 गेंदों में 7 बार धोनी को पवेलियन भेजा यानी लगभग हर चौथी गेंद पर विकेट झटका.

हालांकि इस दौरान धोनी ने जहीर के खिलाफ 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 176.19 के स्ट्राइकरेट से रन कूटे.