Apr 28, 2025, 09:31 PM IST
पहलगाम से 41 KM दूर से आया ये भारतीय क्रिकेटर, विराट कोहली से रहा है खास रिश्ता
Bhaskar Tiwari
पहलगाम के खूबसूरत वादियों में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी.
पहलगाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आता है.
जहां से भारत का एक क्रिकेटर भी आता है. जिसका विराट कोहली से खास रिश्ता रहा है.
पहलगाम से करीब 41 किलोमीटर दूर बिजबेहाड़ा से परवेज रसूल आते हैं.
वो आईपीएल में खेलने वाले पहले कश्मीरी खिलाड़ी भी बने थे.
जोकि भारत के लिए डेब्यू करने वाली पहले जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी हैं.
परवेज रसूल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 11 मैच खेले और 4 विकेट लिए. इस दौरान उनका विराट कोहली से खास रिश्ता रहा था.
Next:
Test में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
Click To More..