Dec 20, 2023, 09:50 AM IST

हर दिन कितना पैसा कमाते हैं पैट कमिंस

Kuldeep Panwar

IPL 2024 में खिलाड़ियों के लिए लगी बोलियों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने सबसे महंगे खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड बनाया. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.

हालांकि कमिंस का यह रिकॉर्ड थोड़ी देर के लिए ही रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमिंस के टीम साथी मिचेल स्टार्क पर 24.5 करोड़ का दांव लगाकर सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. 

Mitchell Starc भले ही सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन हर तरफ चर्चा पैट कमिंस की ही हो रही है. दरअसल इसका कारण है कि कमिंस क्रिकेट मैदान के बाहर कमाई के भी कप्तान हैं.

क्या आप जानते हैं कि पैट कमिंस की कुल नेटवर्थ कितनी है और वह रोजाना कितनी कमाई करते हैं या फिर आईपीएल 2024 में उनका हर ओवर किस कीमत का होगा? चलिए हम आपको बताते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट कमिंस की कुल नेटवर्थ करीब 45 मिलियन डॉलर यानी करीब 374 करोड़ रुपये है. हालांकि IPL की बोली के बाद इसें करीब 2.4 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हो गई है.

कमिंस की सालाना कमाई करीब 24,94,13,184 रुपये है, जबकि वो हर महीने करीब 2,07,84,432 रुपये कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी डेली इनकम करीब 9,59,281.48 रुपये बताई गई है. 

पैट कमिंस को IPL 2024 के हर मैच से करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई होगी. वह मैच में अधिकतम 4 ओवर करेंगे. इस लिहाज से उन्हें हर ओवर से 25 लाख रुपये और हर गेंद पर करीब 4.19 लाख रुपये की कमाई होगी.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस साल 2022 में Kolkata Knight Riders के लिए IPL खेले थे. तब KKR ने इस तेज गेंदबाज को 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार इसमें तीन गुना इजाफा हुआ है.

पैट कमिंस साल की संपत्ति साल 2018 में करीब 20 मिलियन डॉलर थी, जबकि अब ये करीब 40 से 45 मिलियन डॉलर है यानी पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति दोगुनी हो चुकी है.