Apr 21, 2024, 10:21 PM IST

आउट होने के बाद अंपायर से भिड़े कोहली, पवेलियन लौटते वक्त मुक्का...

Kunal Kishore

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला खेला गया.

रविवार को इडन गार्डंस में हुए इस मैच में विराट कोहली टीवी अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अपना आपा खो बैठे.

223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने आरसीबी को धाकड़ शुरुआत दी थी. वह 6 गेंद में 300 के स्ट्राइक रेट से 18 रन ठोक चुके थे.

तभी तीसरे ओवर की पहली गेंद हर्षित राणा ने लो फुट टॉस डाली, जिस पर बचने के प्रयास में कोहली वापस बॉलर को ही कैच दे बैठे.

कोहली का मानना था कि गेंद कमर से ऊपर थी. उन्होंने रिव्यू लेना चाहा, लेकिन फील्ड अंपायर ने कहा कि हम खुद चेक करवा रहे हैं.

टीवी अंपायर ने देखा कि कोहली क्रीज से आगे खड़े हुए थे. अगर वह क्रीज में रहते तो गेंद उनके कमर के नीचे फिनिश होती. ऐसे में कोहली को आउट दे दिया गया.

इसके बाद कोहली आगबबूला हो गए और फील्ड अंपायर से काफी देर तक बहस की.

हालांकि अंपायर फैसले से टस से मस नहीं हुए. कोहली ने पवेलियन लौटने वक्त मुक्का मार डस्टबिन गिरा दिया. यहां उनका ग्लव्स भी नीचे गिर गया था.