May 5, 2023, 03:02 PM IST
BCCI ने लगाया 1 करोड़ का जुर्माना लेकिन Virat Kohli नहीं देंगे 1 भी रुपया, जानें कैसे
DNA WEB DESK
विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों को बोर्ड ने सजा दी है और पूरी मैच फीस काट ली है.
विराट कोहली के एक मैच की फीस की करीब 1 करोड़ रुपये है और यह रकम उन्हें जुर्माने के तौर पर देनी होगी.
सूत्रों का कहना है कि RCB मैनेजमेंट ने विराट कोहली के कद को देखते हुए उन्हें वित्तीय नुकसान से बचाने का फैसला किया है.
RCB के एक सूत्र ने कहा है कि हम प्रोफेशनल कमिटमेंट में विश्वास रखते हैं और जुर्माने की रकम फ्रेंचाइजी ही देगी.
विराट कोहली और RCB का साथ 2008 से ही है और फ्रेंचाइजी ने इस सत्र के लिए कोहलीको 15 करोड़ रुपये दिए हैं.
Next:
Test में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
Click To More..