Dec 18, 2023, 10:48 PM IST

IPL 2024 Auction का वो नियम, जिससे रिलीज्ड खिलाड़ी भी टीम में आ जाता है वापस

Vivek Singh

IPL 2024 के लिए अब से कुछ ही देर में बोली लगने वाली है, जिसे मिनी ऑक्शन कहा जा रहा है. 

इस ऑक्शन में 333 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और कई रिकॉर्ड बोली लगने की उम्मीद है. 

ऐसे में कई फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस ऑक्शन में भी Right to Match का नियम लागू होगा. 

जवाब है नहीं. क्योंकि राइट टू मैच नियम सिर्फ मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध होता है. 

इस नियम के तहत कोई भी टीम अपने रिलीज किए गए खिलाड़ी को ऑक्शन में लगाए गए सबसे बड़ी बीड के प्राइज पर वापस टीम में शामिल कर सकती है. 

उदहारण के लिए मान लीजिए जोश हेजलवुड को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 करोड़ में खरीद लिया. 

तो RCB राइट टू मैच के कार्ड का उपयोग कर 10 करोड़ में ही हेजलवुड को अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है. 

आसान भाषा में कहें तो RTM के जरिए फ्रेंचाइजी रिलीज किए गए खिलाड़ियों को हाईएस्ट बीडिंग प्राइज पर अपनी टीम में शामिल कर सकती है. 

हालांकि RTM यानी Right to Match सिर्फ IPL mega auction के लिए ही उपलब्ध रहता है.