May 25, 2024, 04:28 PM IST

किस स्टेडियम में खेले गए हैं सबसे ज्यादा IPL फाइनल?

Kunal Kishore

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन समापन की ओर बढ़ रहा है.

आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसी के साथ चेपॉक सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल होस्ट करने वाला वेन्यू बन जाएगा.

चेपॉक में आईपीएल 2011 और 2012 का फाइनल खेला जा चुका है. यानी तीसरी बार यहां खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

बता दें कि दो आईपीएल फाइनल होस्ट करने वाला पहला वेन्यू मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम था. इस मैदान पर 2008 और 2010 का फाइनल मैच खेला गया था.

ईडन गार्डंस, एम चिन्नस्वामी, अहमदाबाद और हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में भी दो-दो आईपीएल फाइनल हुए हैं.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दो आईपीएल फाइनल (2021, 2021) होस्ट करने वाला इकलौता विदेशी वेन्यू है.