Dec 19, 2023, 08:28 PM IST

कौन हैं मल्लिका सागर, जिसने स्टार्क, कमिंस सहित इन दिग्गजों को बेच दिया

Rahish Khan

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction) 19 दिसंबर को दुबई में हुई.

BCCI ने मल्लिका सागर (Mallika Sagar) को इस नीलामी के लिए ऑक्शनर नियुक्त किया.

मल्लिका ने IPL Auction 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का संचालन किया.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और हर्षल पटेल समेत कई दिग्गज खिलाडियों की नीलामी कराई.

IPL के इतिहास में पहली बार किसी महिला को ऑक्शन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

हालांकि, इससे पहले 13 फरवरी 2023 को मल्लिका विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शनर में नजर आईं थीं. 

मल्लिका ने ह्रयूज एड्मीड्स की जगह ली. ह्रयूज ने पिछले आईपीएल 2023 में ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी.

मल्लिका सागर ने अमेरिका के ब्रायन मावर कॉलेज से कला और इतिहास की पढ़ाई की है. 

48 साल की मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर करीब 23 साल का अनुभव है. 

2001 में उन्होंने ब्रिटिश ऑक्शन हाउस क्रिस्टीज में बतौर ऑक्शनर शुरुआत की. वो ऐसा करने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनीं.