Feb 5, 2024, 07:56 PM IST

MI ने रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया? कोच ने खोले राज

Kunal Kishore

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंप दी थी.

इस फ्रेंचाइजी को 5 बार आईपीएल खिताब जिताने वाले रोहित को कप्तानी से हटाना फैंस को रास नहीं आया था. 

सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हुई थी.

रोहित शर्मा से कप्तानी क्यों ली गई? इस पर हेड कोच मार्च बाउचर ने सबकुछ साफ कर दिया है.

बाउचर ने कहा कि मुंबई इंडियंस ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है और यह पूरी तरह से क्रिकेटिंग फैसला था.  

बाउचर के अनुसार, रोहित शर्मा कप्तानी हटने पर खुलकर खेलेंगे.

मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा, "हमारा मानना है कि उनके पास योगदान देने के लिए बहुत कुछ है. वह क्रीज पर जाएं और कप्तान होने के हाइप के बिना खुलकर खेलें."

"वह अभी भी भारत की कप्तानी कर रहे हैं, लिहाजा उनका हाइप तो रहेगा, लेकिन जब वह आईपीएल में आएंगे तो शायद एक कप्तान के रूप में उन पर से अतिरिक्त दबाव कम हो जाएगा और हो सकता है कि हमें रोहित शर्मा का बेस्ट देखने को मिले."