Mar 2, 2025, 09:00 PM IST
देखिए इरफान पठान की बीवी सफा बेग की 10 खूबसूरत तस्वीरें
Rahish Khan
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की पत्नी सफा बेग (Safa Baig) वैसे तो पैपराजी कैमरे से दूर रहती हैं.
लेकिन उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सफा ज्यादातर अपने हसबैंड इरफान के साथ नजर आती हैं.
सफा बेग पेशे से मॉडल और जर्नलिस्ट रह चुकी हैं. सफा बेइंतेहा खूबसूरत हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस भी बहुत कमाल का है.
वह ड्रेस को बहुत ही ग्रेसफुली स्टाइल करती हैं. इरफान और सफा की शादी साल 2026 में हुई थी. कपल ने मक्का में निकाह किया था.
सफा बेग मक्का की रहने वाली हैं. उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी के जेद्दा में हुआ था. हालांकि उनके पिता हैदराबाद (भारत) के रहने वाले थे.
इरफान पठान और सफा बेग की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में एक समारोह में हुई थी. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.
यह खूबसूरत कपल लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करता रहा और आखिरी में 4 फरवरी 2016 शादी निकाह कर लिया.
इस निकाह में परिवार और करीबी रिश्तेदारों को अलावा ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए. इरफान-सफा के दो बेटे इमरान और सुलेमान हैं.
Next:
सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए गुलाब जल में इन चीजों को मिलाकर लगाएं
Click To More..