Apr 21, 2025, 06:57 PM IST

जॉन सीना ने रचा इतिहास, तोड़ा रिक प्लेयर का रिकॉर्ड 

Bhaskar Tiwari

जॉन सीना ने WWE में बड़ा कारनामा कर दिया है. 

जॉन ने 17वीं बार WWE का खिताब जीता है. 

उन्होंने WWE Wrestlemania 41 में कोडी रोड्स को हराया. 

जॉन सीना WWE में सबसे ज्यादा बार टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

John ने रिक प्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ा है. जिन्होंने 16 बार WWE का खिताब जीता है. 

उन्होंने 2002 में WWE में एंट्री कर थी. 

वही जॉन सीना पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो इस साल के अंत तक संन्यास ले लेंगे.