Mar 9, 2025, 11:38 AM IST

Karun Nair को रिटायर होने पर BCCI से कितनी पेंशन मिलेगी?

Mohd Sabir

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में करुण नायर ने दमदार शतक जड़ा है.

उन्होंने केरल के खिलाफ 295 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली है.

इस शतक के बाद उन्होंने इस सीजन कुल 9 शतक जड़ दिए हैं, जो विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी को मिलकर आए हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है कि जब करुण नायर क्रिकेट से संन्यास लेगें, तो उन्हें कितनी पेंशन मिलेगी.

आइए जानते हैं कि नायर के रिटायमेंट लेने के बाद बीसीसीआई उन्हें कितनी पेंसन देगी?

बता दें कि बीसीसीआई के नियम के अनुसार, 5 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले को 60 हजार रुपये पेंशन देती है.

जबकि अगर किसी खिलाड़ी ने 25 से ज्यादा टेस्ट खेले होते हैं, तो उसे 70000 हजार रुपये मिलते हैं.

करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट खेले हैं. ऐसे में उन्हें 60000 रुपये में पेंशन मिलेगी.