पेरिस ओलंपिक में 28 जुलाई की रात इतिहास में दर्ज हो गई, जब 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साध दिया.
यह पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल है, जिसके साथ मनु ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं.
18 फरवरी, 2002 को हरियाणा के झज्जर में जन्मी 'पिस्टल क्वीन' मनु से टोक्यो ओलंपिक-2020 में भी पदक की दावेदार थीं, लेकिन उनकी पिस्टल खराब हो गई थी.
ओलंपिक पदक जीतने के लिए मनु को भारत सरकार से 30 लाख रुपये, हरियाणा सरकार से 2 करोड़ रुपये और भारतीय ओलंपिक संघ से 25 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.
ओलंपिक से पहले कई ISSF वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता बनने के लिए भी मनु को कई बार मोटी इनामी राशि मिल चुकी है.
ऐसे में आपके दिमाग में ये बात आ रही होगी कि इस 22 साल की शूटर गर्ल के पास कितनी संपत्ति है. चलिए ये बात हम आपको बताते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनु भाकर के पास इनामी राशियों और स्पॉन्सर्स से मिलने वाली रकम की बदौलत करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल के लिए केंद्र सरकार ने उनकी ट्रेनिंग व अन्य चीजों पर करीब 1.7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
आपको हैरानी होगी कि मनु को उसके माता-पिता ने किक बॉक्सिंग के शौक से पीछा छुड़ाने के लिए शूटिंग खेलना सिखाना शुरू किया था.
अपने पहले नेशनल टूर्नामेंट में मनु को किराये की पिस्टल लेकर खेलना पड़ा था. उन्हें शुरुआती दौर में अधिकारी कम उम्र के कारण पिस्टल लाइसेंस देने को भी तैयार नहीं थे.
साल 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली मनु ने नेशनल शूटिंग में हीना सिद्धू का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर तहलका मचा दिया था.
किक बॉक्सिंग और शूटिंग में माहिर मनु को क्रिकेट से भी बेहद प्यार है. वो क्रिकेटर बनने के लिए वीरेंद्र सहवाग की एकेडमी में प्रैक्टिस कर चुकी हैं.