Apr 21, 2025, 04:06 PM IST

CSK के लिए खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी, आयुष म्हात्रे बने नंबर-1

Mohd Sabir

आयुष म्हात्रे 

आयुष म्हात्रे ने सीएसके के लिए आईपीएल 2025 में 17 साल 278 दिन की उम्र में डेब्यू कर लिया है.

अभिनव मुकुंद 

अभिनव मुकुंद ने सीएसके के लिए आईपीएल 2008 में 18 साल 139 दिन की उम्र में खेला था. 

अंकित राजपूत

अंकित राजपूत ने 2013 में सीएसके के लिए 19 साल 123 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. 

मथीश पथिराना

मथीश पथिराना ने आईपीएल 2022 में सीएसके के लिए 19 साल 148 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. 

नूर अहमद

नूर अहमद ने सीएसके के लिए आईपीएल 2025 में 20 साल 79 दिन की उम्र में डेब्यू किया है.