Aug 17, 2024, 09:23 AM IST

वो गेंदबाज जिसे एक गेंद फेंकने के मिले 10 लाख रुपये

Mohd Sabir

दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग ही है, जहां सभी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. 

लेकिन आज आपको एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बॉल फेंकने के 10 लाख रुपये मिले हैं. 

दरअसल, आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में मिचेल स्टार्क को खरीदा था. 

जो आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. स्टार्क ने ही एक गेंद फेंकने के 10 लाख रुपये लिए हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 में एक-एक गेंद से करीब 9,86,055 कमाए हैं, जो तकरीबन 10 लाख रुपये हैं. 

स्टार्क ने आईपीएल 2024 में कुल 17 विकेट अपने नाम किए, जो करीब 1.45 करोड़ रुपये का पड़ा.

इतना ही नहीं स्टार्क ने आईपीएल 2024 में कुल 42 ओवर किए, जो करीब 58.92 लाख का एक ओवर पड़ा. 

वहीं स्टार्क को आईपीएल 2024 में 14 मैच के हिसाब से प्रति मैच खेलने के करीब 1.77 करोड़ रुपये मिलें.