Dec 21, 2023, 02:22 PM IST

इन 10 आइकोनिक जर्सी नंबर्स को टीमों ने किया रिटायर

DNA WEB DESK

बीसीसीआई ने साल 2023 में भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की जर्सी नंबर -7 को रिटायर कर दिया है.

इसके अलावा बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर-10 को साल 2017 में रिटायर किया था. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिल ह्यूज की जर्सी नंबर-64 को उनकी मौत के बाद रिटायर कर दिया था. 

डिएगो माराडोना की जर्सी नंबर- 10 साल 2000 में रिटायर की गई थी. 

फुटबॉल स्टार फ्रांसेस्को टोटी की जर्सी नंबर-10 को भी रिटायर कर दी गई थी. 

बास्केट बॉल के माइकल जॉर्डन की जर्सी नंबर-23 को  साल 1995 में रिटायर कर दी गई थी. 

पाओलो मालदिनी की जर्सी नंबर-6 को रिटायर किया गया था. 

इस लिस्ट में फॉर्म्यूला-1 की नंबर 17 कार को जूल्स बियांची की मौत के बाद रिटायर कर दिया गया था.

एनबीए के कोबे ब्रायंट की जर्सी नंबर-8 को भी साल 2017 में रिटायर किया गया था.