Nathan Lyon के बल्ले पर दिखा अनोखा स्टिकर, जानें क्या है मतलब?
Mohd Sabir
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए और टीम ऑलआउट हो गई.
इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की भी बल्लेबाजी आई थी और उन्होंने 2 रन बनाए.
लेकिन इसमें खास बात ये है कि जब नाथन लियोन मैदान पर बैटिंग करने आए, तो उनके बल्ले पर एक अनोखा स्टिकर देखा गया है.
आइए जानते हैं कि लियोन के बैट पर कौनसा स्टिकर था और उसका क्या मतलब है?
नाथन लियोन के बल्ले पर अंग्रेजी और ब्रेल में 'ए स्पोर्ट फॉर ऑल' लिखा हुआ था.
ये दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए सीए के मार्ग के प्रति नाथन लियोन की ओर से प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है.
लियोन ने नेशनल क्रिकेट समावेशन चैंपियनशिप के लिए राशि जुटाने और नीलामी के लिए भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले अपने तीन बल्ले भी दान किए हैं.