Jan 25, 2025, 10:48 AM IST

Neeraj Chopra की शादी में कितने आए थे मेहमान?

Mohd Sabir

भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. 

नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी है. 

नीरज ने हिमानी मोर से शादी रचाई है, जो एक टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं. 

आइए जानते हैं कि नीरज की शादी कहां हुई थी और कितने मेहमान आए थे. 

नीरज ने हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित रिजॉर्ट में शादी रचाई. 

उनकी शादी में केवल परिवार वाले और करीबी लोग ही शामिल थे. 

नीरज की शादी में सिर्फ 66 मेहमान ही मौजूद थे. 

नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में न तो मीडिया और न ही फैंस को भनक लग पाई