Jan 6, 2025, 03:49 PM IST

अब टीवी पर नहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगा WWE का एक्शन 

Bhaskar Tiwari

1993 में WWE की शुरुआत के बाद से यह पहली बार होगा. जब इसका यह प्रोग्राम टीवी पर नहीं आएगा. 

अब टीवी की जगह नेटफ्लिक्स पर WWE के पहले एपिसोड में कई सुपरस्टार नजर आने वाले हैं. 

इनमें जॉन सीना, रोमन रैंस, बियांसा ब्लेयर, सीएम पंक, सेथ रॉलिन्स आदि बड़े नाम  शामिल हैं.

WWE RAW Netflix का आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित इन्ट्यूट डोम में होगा.

वही भारत में पहले एपिसोड की स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 6:30 बजे शुरू होगी. 

स्ट्रीमिंग खत्म होने के बाद दर्शकों के लिए यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध होगा.

अभी नेटफ्लिक्स के पास अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड और लैटिन अमेरिका में स्ट्रीमिंग के राइट्स हैं, लेकिन एपिसोड ग्लोबली उपलब्ध होगा.