Mar 10, 2025, 09:26 AM IST

सिर्फ गेंद पकड़ लेने से पूरा नहीं होता कैच, जानें नियम

Mohd Sabir

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया था.

इस मैच में शुभमन गिल ने ट्रेविस हेड का कैच पकड़ा और गेंद तुरंत फेंक दिया था.

इसके लिए गिल को अंपायर ने वॉर्निंग भी दी थी.

हालांकि अब अंपायर ने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे किया नियम है.

आइए जानते हैं कि आईसीसी का कैच नियम क्या है?

सिर्फ गेंद पकड़ लेने से कैप पूरा नहीं होता है.

दरअसल, गेंद पकड़ने के बाद फील्डर को कम से कम 3 सेकेंड तक बॉल को पकड़े रहना होता है.

अगर फील्डर कैच लेने के बाद 3 सेकेंड के अदर कैच छोड़ देता या फील्डर के हाथ से निकल गई, तो कैच नहीं माना जाता है.