Jun 21, 2024, 03:15 PM IST

100-120 मीटर के सिक्स लगेंगे छोटे... पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने लगाया है दुनिया का सबसे लंबा छक्का

Mohd Sabir

इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है.

इस टी20 वर्ल्ड कप में भी खूब छक्के देखने को मिले है.

जब से क्रिकेट में सबसे छोटा फॉर्मेट आया है, तब से चौके-छक्के खूब लगते हुए देखे गए हैं. 

लेकिन क्रिकेट के इतिहास में एक बल्लेबाज ने इतना लंबा छक्का लगा दिया था कि 100-120 मीटर लंबे छक्के भी छोटे लगने लगे हैं. 

जी हां, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दुनिया का सबसे लंबा छक्का लगाया है. 

शाहिद के इस छक्के के बाद से 100 और 120 मीटर लंबे छक्के मानो काफी बौने लगने लगे हैं. 

दरअसल, शाहिद अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 153 मीटर लंबा छक्का लगाया था.

शाहिद अफरीदी ने ये कारनामा साल 2013 में किया था, जिसका रिकॉर्ड आज भी नहीं टूट पाया है.