Jul 9, 2024, 02:36 PM IST

Paris Olympics 2024 में 'रोहित ब्रिगेड' से मिलेगी 'प्रेरणा'

Mohd Sabir

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होगा, जो 11 अगस्त तक खेला जाएगा. 

ओलंपिक में अब तक क्रिकेट को हटाकर दुनियाभर के कई खेल खेले जाते हैं.

लेकिन अब वो दिन भी दूर नहीं जब ओलंपिक में क्रिकेट को भी मान्यता मिलेगी.

ओलंपिक के चीफ ने अपने बयान में कहा था कि विराट कोहली को देखते हुए ओलंपिक में जल्द ही क्रिकेट भी लाया जाएगा.

वहीं ओलंपिक 2024 से पहले टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. 

ऐसे में अब एथलीट्स को टीम इंडिया से प्रेरणा मिलेगी. क्योंकि भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 

ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम भी शामिल हैं, जो हर बार की तरह इस बार भी दमदार प्रदर्शन करेगी. 

इस बीच ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा पीआर श्रीजेश ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को लेकर टिप्पणी की है. 

पीआर श्रीजेश ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल देखा था. मैंने इससे बहुत बड़ी सीख ली है. आपको कभी भी आखिरी गेंद से पहले जश्न नहीं मनाना चाहिए." 

उन्होंने आगे कहा, "एक समय में अफ्रीका आसानी से मैच जीत रही थी, लेकिन रोहित शर्मा और टीम ने हार नहीं मानी और हार की कगार से जीत दर्ज की."