Aug 7, 2024, 11:29 AM IST

गीता, बबीता.... कितनी हैं विनेश की फोगाट सिस्टर्स

Kuldeep Panwar

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेइलिस गुजमैन को हराकर 6 अगस्त को ऐतिहासिक दिन बना दिया है. 

विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. अब वे कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन सकती हैं.

विनेश की यह सफलता अकेले उनके नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के संघर्ष की कहानी है, जिसे हम बड़े पर्दे पर 'दंगल' फिल्म में देख चुके हैं.

जी हां. विनेश भी फोगाट सिस्टर्स में से ही एक हैं. हरियाणा के छोटे से गांव बलाली आज इन फोगाट बहनों के नाम से ही जाना जाता है. 

दंगल फिल्म में महावीर फोगाट और उनकी दो बेटियों गीता व बबीता फोगाट को ही दिखाया गया, लेकिन वास्तव में फोगाट सिस्टर्स दो नहीं छह हैं.

द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने अपने परिवार में महिला कुश्ती की जो चिंगारी शुरू की थी, उसका शोला बनकर ये सभी छह बहनें चमकी हैं.

चार फोगाट बहनें गीता, बबीता, रितु और संगीता महावीर फोगाट की बेटियां हैं, जबकि विनेश और प्रियंका उनके भाई राजपाल सिंह की बेटियां हैं.

विनेश जब 9 साल की थीं, तब पिता राजपाल का निधन हो गया था. इसके बाद विनेश और प्रियंका को भी ताऊ महावीर फोगाट ने ही पाला था.

महावीर फोगाट ने सभी बेटियों को कुश्ती की बारीकियां गांव में मिट्टी के अखाड़े में सिखाईं, जहां से वे विश्व पटल पर नाम रोशन कर रही हैं.

जहां विनेश ने उनका ओलंपिक मेडल का सपना पूरा कर दिया है, वहीं गीता और बबीता कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं.

बाकी फोगाट बहनों में प्रियंका ने एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि रितु ने नेशनल चैंपियनशिप और संगीता ने इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीता है.