Feb 28, 2024, 05:45 PM IST

एक पारी में 1000 रन बनाने वाला बल्लेबाज

Mohammad Sabir

क्रिकेट की दुनिया में अक्सर कई रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं. 

लेकिन कुछ साल पहले एक ऐसा रिकॉर्ड बना था, जो दोबारा नहीं बना है और न ही इससे पहले ऐसा हुआ है. 

दरअसल, साल 2016 में भंडारी कप के दौरान एक बल्लेबाज ने एक पारी में 1000 रन बनाए थे. 

भंडारी कप 2016 में आर्य गुरुकुल और केसी गांधी इंग्लिश स्कूल के बीच मुंबई में टेस्ट मुकाबला खेला गया था. 

इस मैच में आर्य गुरुकुल ने पहले बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 31 रनों पर ढेर हो गई थी. 

इसके बाद केसी गांधी की टीम ने बल्लेबाजी की और 3 विकेट के नुकसान पर 1465 रनों पर पारी घोषित कर दिया. 

ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी टीम ने टेस्ट में 1400 या इससे अधिक रन बनाए हो. 

इस दौरान केसी गांधी की टीम के प्रणव धनावड़े ने 327 गेंदों में 308.56 के स्ट्राइक रेट से 59 छक्के और 129 चौकों की मदद से नाबाद 1009 रन बनाए थे.

प्रणव धनावड़े टेस्ट की एक पारी में 1000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.