Apr 8, 2025, 09:26 PM IST

कौन हैं प्रियांश आर्य, जिन्होंने IPL 2025 में बनाया इतिहास

Rahish Khan

आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाजा प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने तूफान उटा दिया.

प्रियांश आर्य ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह IPL 2025 का सबसे तेज शतक है.

प्रियांश 103 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए. प्रियांश ने 245 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

प्रियांश आर्य ने मैदान में उतरते ही आक्रमक रूप दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया.  यह कारनामा करने वाले वह इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए.

प्रियांश उन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने IPL के इतिहास में पहली गेंद पर ही छक्का जड़ा था.

पंजाब के इस ओपनर बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अर्धशतक मात्र 19 गेंदों में पूरा किया.

शुरुआत से ही वह लय में नजर आए. उन्होंने पहली गेंद से ही चेन्नई के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. 

प्रियांश को प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल ऑक्शन में उनका बेस प्राइज मात्र 30 लाख रुपये था.

प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में भी बल्ले से तूफान उठाया था. DPL में उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए थे.