May 7, 2025, 11:20 PM IST

रोहित शर्मा ने बनाए हैं ये 5 अनूठे टेस्ट रिकॉर्ड

Kuldeep Panwar

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने IPL 2025 के बीच में ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने यह कदम BCCI की सलाह पर उठाया है.

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे वनडे में Team India के लिए खेलना जारी रखेंगे. टी20 फॉर्मेट से वे पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

रोहित शर्मा के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में भी कई अनूठे रिकॉर्ड दर्ज हैं. चलिए उन 5 अनूठे रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं, जो अभी नहीं टूटने वाले हैं.

रोहित शर्मा उन चुनिंदा प्लेयर्स में हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया है. रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता के इडेन गार्डंस में डेब्यू किया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए डेब्यू टेस्ट में रोहित शर्मा ने 23 चौके और 1 छक्के के साथ 301 गेंद में 177 रन की जोरदार पारी खेली थी.

रोहित शर्मा उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं, जिनके नाम पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

रोहित ने 2019 में पहली बार टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में 176 व 127 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए 7वें विकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना चुके हैं. यह रिकॉर्ड पार्टनरशिप दुनिया में चौथे नंबर पर है.

रोहित ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में रोहित ने रविचंद्रन अश्विन के साथ 7वें विकेट के लिए 280 रन जोड़े थे, जो टीम इंडिया के लिए नया रिकॉर्ड है.

रोहित शर्मा ने लगातार 5 टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाकर सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ की लिस्ट मे नाम शामिल कराया है.

रोहित शर्मा को 'HITMAN' भी कहा जाता है. वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 624 इंटरनेशनल सिक्सर लगाकर पहले नंबर पर चल रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा केवल वीरेंद्र सहवाग (91 सिक्सर) से पीछे हैं. रोहित के नाम पर अब तक 88 सिक्सर ही दर्ज हैं.