Apr 15, 2025, 03:28 PM IST

कचरे से बनी है RCB की ग्रीन जर्सी? 

Mohd Sabir

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला खेला जाएगा. 

इस मैच में आरसीबी की टीम ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हर साल पर्यावरण को लेकर ग्रीन जर्सी पहनती है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि आरसीबी की ये ग्रीन जर्सी कचरे से बनी होती है?

आइए जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ग्रीन जर्सी किससे और कैसे बनती है?

आरसीबी की सभी जर्सियां ​​95% कपड़ा और पॉलिएस्टर कचरे से बनी हैं.

जबकि प्यूमा के रीफाइबर फैब्रिक के जरिए से गुणवत्ता खोए बिना कई बार रिसाइकल की जा सकती हैं.