Jun 12, 2024, 05:26 PM IST

'IPL की वजह से क्रिकेट अब....' Shahid Afridi का बड़ा बयान

Mohd Sabir

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एम्बेसडर हैं और वेस्टइंडीज और अमेरिका में नजर आ रहे हैं. 

इस बीच उन्होंने 180 नॉट आउट पॉडकास्ट पर सिमित ओवरों को लेकर बात की है, जिसमें उन्होंने आईपीएल का भी जिक्र किया है. 

शाहिद अफरीदी ने कहा, काफी चीजे बदल गई है और अब पैसा आ गया. क्रिकेट पहले एक स्पोर्ट था, लेकिन अब बिजनेस बन चुका है. 

उन्होंने कहा, पूरे वर्ल्ड में लीग्स हो रही है और सिमित ओवर्स क्रिकेट में काफी पैसा है. अगर मैं सच कहूं तो IPL ने दुनियाभर में सभी लीग्स की आंखे खोल दी हैं. 

शाहिद ने कहा, काउंटी क्रिकेट में भी पैसा है, लेकिन उन्हें 6 महीने लंबे समय तक खेलना पड़ता है. अगर खिलाड़ी अपने देश के लिए नहीं खेल पाता है, तो लीग्स में खेलकर वो पैसा कमा लेते हैं.

शाहिद अफरीदी के अनुसार, प्लेयर्स अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए लीग्स में खेलकर पैसा कमा सकते हैं. 

बता दें कि दुनियाभर में कई लीग्स खेली जाती है, लेकिन इन सबमें सबसे अमीर और बड़ी लीग भारतीय प्रीमियर लीग ही है. 

आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 2008 के बाद से हिस्सा नहीं ले सके हैं. क्योंकि दोनों देशों के सरकार के संबंध ठीक नहीं है.