Jan 13, 2025, 12:40 PM IST
Shubman Gill के प्यार में इस मिस्ट्री गर्ल ने लिया था जादू-टोने का सहारा!
Mohd Sabir
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरे चल रही है.
इस बीच चहल का नाम मिस्ट्री गर्ल आरजे महवश से जोड़ा जा रहा है, जिससे महवश ने साफ इंकार कर दिया है.
लेकिन क्या आपको पता है कि आरजे महवश चहल नहीं बल्कि शुभमन गिल की दिवानी है.
दरअसल, आरजे महवश वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल से मिली थीं और उनके साथ फनी वीडियो भी बनाई थी.
हालांकि महवश ने गिल से मुलाकात के बाद वीडियो में एडिट करके बाबा की फुटेज लगाई थी.
इस वीडियो में एक तरफा प्यार को हासिल करने का तारीका बताया गया था.
फिर आरजे महवश उन तरीको को अपनाया था और कैप्शन में लिखा था कि गिल से मिलने के बाद मैं.
हालांकि ये सिर्फ काल्पनिक वीडियो थी, जो फैंस को काफी फनी लगी थी.
Next:
बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलती है ज्यादा सैलरी?
Click To More..