Jul 8, 2024, 06:07 PM IST

Sourav Ganguly के वो 8 रिकॉर्ड, जो अब तक हैं अटूट

Mohd Sabir

सौरव गांगुली आज यानी 8 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

इस खास मौके पर आपको गांगुली के वो 8 रिकॉर्ड बताने जा रहे है, जो अभी तक अटूट हैं. 

सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ 1999 में वनडे वर्ल्ड कप में 183 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी, जो अभी तक अटूट है. 

इसके अलावा गांगुली ने साल 2000 में लगातार 4 वनडे मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था.

गांगुली ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 117 रनों की पारी खेली थी, जो अब तक की फाइनल में सबसे बड़ी पारी है. 

इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 1999 में भारत के लिए राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 318 रन जोड़े थे, जो अब तक नहीं हो सका है. 

वनडे वर्ल्ड कप में गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर कुल 822 रन जोड़े थे. उसके बाद से अभी तक ऐसा कोई भी जोड़ी नहीं कर सकी. 

गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 3 शतक लगाए हैं. हालांकि अब तक 4 बल्लेबाजों ने ऐसा किया है. 

गांगुली ने टेस्ट में बतौर लेफ्टी भारत के लिए सबसे ज्यादा 7212 रन बनाए हैं, जो अब तक अटूट है. 

वहीं गांगुली ने 2004 में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती थी और ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं.