Dec 2, 2024, 08:44 AM IST
कमाई में अव्वल है सौरव गांगुली की बेटी, अर्जुन-सारा भी नहीं टिकते आसपास
Smita Mugdha
सौरव गांगुली की बेटी सना लाइमलाइट, पैपराजी और सोशल मीडिया जैसी चीजों से दूर रहती हैं.
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की लाडली कमाई के मामले में बड़े-बड़े दिग्गजों को भी मात देती हैं.
सना गांगुली ने कोलकाता के लॉरेटो स्कूल से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की है और वह ट्रंड ओडिशी डांसर भी हैं.
23 साल की सना ने लंदन के कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया है और वह वहां एक फर्म में नौकरी करती हैं.
गांगुली की बेटी फिलहाल लंदन में फाइनेंशियल कंसल्टेंट की जॉब से सालाना करोड़ों में कमाई करती हैं.
दादा ने अपनी बेटी को पढ़ाई पर पूरा फोकस करने दिया है और वह उनके खानदानी कारोबार को भी देखती हैं.
कुछ साल पहले ही गांगुली ने अपनी बेटी, मां और पत्नी के नाम पर कोलकाता के पॉश इलाके में बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है.
कुछ साल पहले सना गांगुली अपने पिता के साथ एक ज्वेलरी ब्रांड के एड में भी नजर आई थीं.
पढ़ाई के अलावा सना को म्यूजिक का भी काफी शौक है और उन्होंने शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली है.
Next:
Day-Night Test मैचों में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
Click To More..