आईपीएल फ्रेंजाईजी के लिए आपस में भिड़े तीन ऑस्ट्रेलियन- Video
Mohd Sabir
आईपीएल 2025 में 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था.
हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 246 रनों का टारगेट 18.3 ओवरों में चेज कर दिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की.
लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी.
दरअसल, मैच की दूसरी पारी में हैदराबाद के ट्रेविस हेड और पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल के बीच लड़ाई देखने को मिली.
मैक्सवेल पारी का 9वां ओवर फेंक रहे थे और आखिरी गेंद डॉट फेंकते, जिसके बाद हेड मैक्सी से कुछ बोल देते हैं. उसके बाद पूरा विवाद चालू हो जाता है.
ऐसे में ये हरकत ट्रेविस हेड को पसंद नहीं आती और वो मैक्सवेल को खरी-खोटी सुना देते हैं, जिसके बाद मैक्सवेल भी चुप नहीं रहते.
इतना ही नहीं पंजाब की ओर से खेल रहे मार्कस स्टोइनिस भी इस लड़ाई में कूद जाते हैं और हेड से भिड़ जाते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वहीं फैंस भी तीनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आपस में भिड़ता हुआ देख मजे ले रहे हैं.