Jan 2, 2025, 08:45 AM IST

स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों का बना देते हैं भूसा, रिकॉर्ड देख मुंह खुला रह जाएगा

Smita Mugdha

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले (मेलबर्न टेस्ट) में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 184 रनों से पीटा है. 

इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ का बल्ला जोरदार अंदाज में गरजा और उन्होंने 34 टेस्ट शतक के साथ सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

इस शतक के साथ ही भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा धमाकेदार रिकॉर्ड भी बना लिया है. 

अब स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ़ 43 पारियों में 11 शतक हैं और उन्होंने जो रूट को पछाड़ दिया है. 

इसके साथ ही स्टीव स्मिथ  इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में 11 और वनडे में 5 शतक लगाए हैं और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 

भारत के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने 64.02 की औसत से 2,305 रन बनाए हैं. जिसमें 11 शतक और पांच अर्द्धशतक हैं.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल 2-1 से आगे है और सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा.

नोट: आंकड़े 30 दिसंबर 2024 तक के हैं जिनमें भविष्य में बदलाव संभव है.