Mar 6, 2025, 11:05 AM IST

रिकॉर्ड के मामले में बाहुबली हैं स्टीव स्मिथ , विराट-रोहित भी बहुत पीछे

Smita Mugdha

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 

खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ ने शानदार वापसी की है और लगातार 2 शतक ठोके हैं. 

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में 34वां शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी की है. 

टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में अब स्मिथ से विराट कोहली (30) और रोहित शर्मा दोनों काफी पीछे हैं. 

टेस्ट में सबसे कम पारियों में 34 शतक लगाने का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम है. उन्होंने 113 पारियों में 34 शतक लगाए हैं.

स्टीव स्मिथ के वनडे में शतकों की बात करें, तो उनके 12 शतक हैं और यहां विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों उनसे आगे हैं. 

स्टीव स्मिथ 2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाली वनडे टीम के और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं. 

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली ने बतौर कप्तान कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड कप जीता है.

विराट और रोहित के नाम एक वर्ल्ड कप है. विराट ने एक वनडे और एक टी-20 और रोहित एक टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं.