May 27, 2025, 11:53 PM IST

गर्लफ्रेंड के प्यार में इस खिलाड़ी ने ठुकराया स्पेनिश राजकुमारी का ऑफर

Raja Ram

स्पेन और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर गवी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं.

जहां गवी का खेल शानदार है, वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ फैंस की नजरों में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन की राजकुमारी लेओनोर गवी को पसंद करती थीं और उन्हें डेट का प्रस्ताव भी दिया.

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि गवी ने राजकुमारी का प्रस्ताव ठुकरा दिया. 

अब सब जानना चाहते हैं कि आखिर गवी ने किसके लिए स्पेन की राजकुमारी को मना कर दिया?

गवी की गर्लफ्रेंड के तौर पर एना पेलायो सामने आई हैं, जिनके साथ उनका वीडियो वायरल हो चुका है. एक मैच के बाद गवी और एना को स्टेडियम में सरेआम गले लगते और किस करते देखा गया. 

एना पेलायो न सिर्फ गवी की गर्लफ्रेंड हैं, बल्कि उनकी स्टाइल और लुक्स ने भी लोगों का दिल जीत लिया है.