वे क्रिकेटर्स जिनको शादी से पहले ही मिला पिता बनने का सुख!
Meena Prajapati
ऐसे कई क्रिकेटर्स रहे हैं जिन्हें शादी से पहले ही पिता बनने का मौका मिल गया है. इनमें देशी से लेकर विदेशी क्रिकेटर्स तक शामिल हैं.
कई देशों में आज भी शादी से पहले माता-पिता बनना अच्छा नहीं माना जाता, लेकिन अब जमाना बदल रहा है और सोच भी बदल रही है.
आज दूसरों के लिए आदर्श कहे जाने वाले क्रिकेटर्स इस सोच को तोड़कर ग्लास सिलिंग का काम कर रहे हैं.
यहां जानें उन क्रिकेटर्स के बारे में जो शादी से पहले ही पिता बन गए.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी शादी अभिनेत्री स्टेनकोविक से हुई थी. नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि, नताशा और हार्दिक शादी के बाद चार साल साथ रहने के बाद अलग हो गए.
हार्दिक पांड्या
सचिन तेंदुलकर के साथ चमके विनोद कांबले ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद एंड्रिया हेविट को डेट किया. शादी से पहले ही ये जोड़ा माता-पिता बन गया था.
विनोद कांबले
बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता को शादीशुदा बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था. नीना और विवियन ने शादी नहीं की, लेकिन नीना ने एक बच्ची को जन्म दिया और मां बनीं.
विवियन रिचर्ड्स
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भी शादी से पहले पिता बन गए थे. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कैंडिस से 2015 में शादी की और वे 2014 में ही पिता बन गए थे.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं. ये 2022 में ही पिता बन गए और शादी 2023 में मंगेतर जेसिका से की थी.