Jan 1, 2024, 03:33 PM IST

न रोहित, न सूर्यकुमार, इस बल्लेबाज ने जड़े एक साल में 100 इंटरनेशनल छक्के

Mohammad Sabir

न रोहित शर्मा और न ही सूर्यकुमार यादव, इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास ऐसा कर पाए हैं. 

यूएई के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचा है. 

मोहम्मद वसीम इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

दरअसल, यूएई के मोहम्मद वसीम ने साल 2023 में 100 इंटरनेशनल छक्के लगाए हैं, जो इससे पहले कभी भी नहीं हुआ है.

वसीम ने 31 दिसंबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के भी लगाए हैं.

इसी के साथ वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक साल में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है और ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

वसीम ने साल 2023 में 47 मैच में 35.76 की औसत से 1645 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 101 छक्के भी निकले हैं.

वसीम ने इस साल 23 टी20 मैचों में कुल 54 छक्के लगाए हैं. 

वहीं साल 2023 में 24 वनडे मैचों में 47 छक्के लगाए हैं. 

वसीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक भी जड़े हैं.