Apr 9, 2025, 06:10 PM IST

IPL में शतक जड़ने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज

Mohd Sabir

शॉन मार्श ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2008 में शतक जड़ा था. 

मनीष पांडे ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2009 नें शतक लगाया था.

पॉल वल्थाटी ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2009 में ही शतक ठोका था. 

देवदत्त पडिक्कल ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर ने आईपीएल 2021 में शतक जड़ा था. 

रजत पाटीदार ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2022 में शतक ठोका था. 

यशस्वी जायसवाल ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2022 में सेंचुरी लगाई थी. 

प्रभसिमरन सिंह ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2023 में शतक लगाया था. 

प्रियांश आर्य ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2025 में सेंचुरी लगाई है.