Mar 11, 2024, 07:41 PM IST

WPL के इतिहास में 'हैट्रिक' लेने वाली गेंदबाज

Mohammad Sabir

वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन यानी डब्ल्यूपीएल 2024 खेला जा रहा है. 

इस सीजन में लीग का 15वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. 

इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया था. 

इस मैच में स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक इतिहास रचा था. 

दरअसल, दिल्ली के खिलाफ दीप्ति ने विकेटों की हैट्रिक अपने नाम की थी. 

डब्ल्यूपीएल के इतिहास में दीप्ति ऐसा करने वाली एकलौती भारतीय खिलाड़ी बन गई. 

उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को पवेलियन भेजा था. 

उसके बाद दीप्ति ने 19वां ओवर डाला, जिसमें उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर एनाबेन सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी को आउट कर दिया.

इस तरह दीप्ति ने डब्यूपीएल के इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाली भारतीय भी बन गई.