Jun 8, 2024, 10:45 PM IST

USA के खिलाड़ियों की कितनी है सैलरी, पाकिस्तानी प्लेयर्स भी नहीं कमाते इतना

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट खेला था. 

वहीं यूएसए ने पाकिस्तान जैसी टीम को करारी शिकस्त दी है.

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए ने बैटिंग और बॉलिंग में कमाल कर दिया और सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी खिालाड़ियों की सैलरी कितनी है. 

आइए जानते हैं कि यूएसए टीम के प्लेयर को कितनी सैलरी मिलती है. हालांकि कई पाकिस्तानी प्लेयर्स को भी इतनी सैलरी नहीं मिलती है. 

यूएसए के प्लेयर्स को बोर्ड सिर्फ 3 महीने से एक साल तक का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है. 

हालांकि यूएसए के खिलाड़ी सालाना 60 लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक पैसा कमाते हैं. 

वहीं पाकिस्तानी के कई खिलाड़ी इससे भी कम सैलरी पर है.

पाकिस्तान के सऊद शकील से लेकर सलमान आगा जैसे कई खिलाड़ी सिर्फ 20 लाख रुपये सालाना कमाते हैं.