Jun 13, 2024, 12:41 AM IST

भारत के खिलाफ USA को भारी पड़े पेनाल्टी के 5 रन, जानिए क्यों हुआ ऐसा

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला भारत और यूएसए के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया था. 

इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है. 

हालांकि भारत के खिलाफ यूएस ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है. 

लेकिन यूएसए की टीम को 16वें ओवर की पहली गेंद से पहले एक गलती भारी पड़ गई है. 

दरअसल. टीम को 5 रन की पेनाल्टी मिली थी और टीम इंडिया के खाते में 5 रन जोड़ दिए गए. 

भारत के खिलाफ यूएसए ने पारी में 3 बार नया ओवर फेंकने के लिए 60 सकेंड से ज्यादा वक्त ले लिया था. 

आईसीसी के नियम के अनुसार यूएसए टीम को ऐसा करने पर 5 रन का जुर्माना लगा था. 

इसके बाद टीम इंडिया के लिए जीत और आसान हो गई थी.