Apr 28, 2025, 09:51 PM IST

13 साल के इस खिलाड़ी को किसने बनाया करोड़पति

Rahish Khan

इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन 2025 (IPL 2025 mega Auction) के दूसरे दिन इतिहास रच गया.

महज 13 साल के एक बच्चे को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया. ये बच्चा वैभव सूर्यवंशी है. जिसे राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा.

वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. वह इकलौते खिलाड़ी होंगे, जो इतनी छोटी उम्र में IPL खेलेंगे.

ऑक्शन के दौरान वैभव को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बोली में टकराव दिखा.

Vaibhav Suryavanshi के बेस प्राइस 30 लाख से बोली शुरू हुई और आखिर में 1.10 करोड़ रुपये में RR ने बाजी मार ली.

वैभव ने जब नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, तब वो सबसे कम उम्र के रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ी बने थे.

बहुत कम उम्र होने की वजह से सभी उन्हें उत्सुकता से देख रहे थे. ये होनहार युवा खिलाड़ी बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है.

वैभव ने पिछले महीने अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाया था.

ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 58 गेदों पर शतक ठोककर रिकॉर्ड बनाया. वह अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं.