Jun 29, 2025, 03:00 PM IST

विराट कोहली के पिता क्या करते थे और कितनी थी सैलरी?

Mohd Sabir

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने पिता को अपने करियर की शुरुआत में ही खो दिया था.

जी हां, विराट के करियर की शुरुआत में ही उनके पिता का निधन हो गया था. 

विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम नाथ कोहली थी और वो साल 2006 में ही गुजर गए थे. 

जब उनके पिता का निधन हुआ तो विराट मैच खेल रहे थे. तभी वो वापस आए और अपने पिता के निधन में शामल हुए थे. 

उसके बाद विराट ने दोबारा मैदान में जाने का फैसला किया और आज वो क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह हैं.  

आइए जानते हैं कि विराट के पिता यानी प्रेम कोहली क्या करते थे?  

विराट कोहली के पिता प्रेम नाथ कोहली पेशे से एक वकील थे. 

विराट के पिता प्रेम कोहली की सैलरी को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है.