Feb 12, 2025, 04:52 PM IST

विराट कोहली VS सचिन तेंदुलकर, 295 वनडे बाद किसका रिकॉर्ड है बेहतर!

Bhaskar Tiwari

 विराट कोहली का नाम दुनियाभर के बड़े बल्लेबाज में लिया जाता है. 

वनडे प्रारुप में  उनके आंकड़े ऐसा ही बताते हैं. क्या वो इस मामले में वो सचिन से बेहतर है या नहीं 

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 295 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस हम सचिन के इतने मुकाबले के आकड़े पर चर्चा करेंगे. 

सचिन तेंदुलकर ने 295 वनडे मैच में 11,505 रन बनाए थे. 

वही विराट कोहली 295 एकदिवसीय मैच में 13,906 रन बना चुके हैं. 

इस दौरान सचिन का औसत 44.42 का रहा. जबकि कोहली का 58.18 का औसत है. 

वही विराट कोहली इतने मैच में 50 शतक और सचिन सिर्फ 33 शतक लगा पाए थे.