Apr 17, 2025, 12:13 AM IST

IPL में सुपर ओवर के क्या हैं 5 बड़े नियम?

Rahish Khan

आईपीएल का 32वां मुकाबला बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला गया.

यह मुकाबाला सुपर औवर तक पहुंचा. सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 रन ही बना सकी और दिल्ली को 12 रन का लक्ष्य दिया.

जिसे दिल्ली ने 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

आज हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में सुपर ओवर के 5 ऐसे नियम बताएंगे, जिनके बारे में आपको भी नहीं पता होगा.

पहला नियम तो ये कि सुपर में 2 खिलाडियों के आउट होने के बाद तीसरा प्लेयर मैदान में नहीं उतर सकता है. पारी वहीं खत्म हो जाएगी.

दूसरा यह है कि सुपर ओवर अनिश्चित समय तक नहीं चलता रहेगा. पहले नतीजा निकलने तक सुपर ओवर चलता रहता था.

मैच के खत्म होने के एक घंटे बाद तक ही सुपर ओवर होंगे. चाहे जितने भी सुपर मैच खेले जाएं. मैच टाई 10 मिनट के अंदर सुपर ओवर शुरू हो जाना चाहिए.

अगर सुपर ओवर में भी मैच टाई होता है तो दूसरा सुपर ओवर 5 मिनट के अंदर शुरू हो जाना चाहिए. 

1 घंटे का समय खत्म होने के बाद मैच रेफरी डिसाइड करके कप्तानों को बताते हैं कि कौन सा सुपर ओवर होगा.