Jan 1, 2025, 08:57 AM IST

क्या होता है Boxing Day Test? 

Mohd Sabir

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. 

लेकिन क्या आपको पता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है?

26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज ऑस्ट्रेलिया ने किया था. यानी इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. 

उसके बाद न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में भी खेला जाने लगा. हालांकि बाकी टीमें लगातार ऐसा नहीं करती हैं. 

लेकिन इसके पीछे की कहानी ये है कि क्रिसमस के दिन काम करने वाले लोगों को अगले दिन छुट्टी दी जाती है और उनको एक तोहफे का बॉक्स दिया जाता है. इसलिए उसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट कहा जाता है. 

बॉक्सिंग-डे टेस्ट का नाम गिफ्ट बॉक्स से पड़ा है. इसका मुक्केबाजी से कोई लेना-देना नहीं है. 

इसकी शुरुआत के बाद से बॉक्सिंग डे टेस्ट हर साल खेला जाता है.