Feb 4, 2025, 09:52 AM IST

क्रिकेट में क्या होता है कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल?

Mohd Sabir

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 में कन्कशन सब्स्टीट्यूट निमय लागू हुआ. 

दरअसल, शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को मैदान पर बुलाया गया था. 

लेकिन क्या आपको पता है कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल किसे कहते हैं. 

क्रिकेट में कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल तब लागू होता है, जब किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लगती है. 

कोई खिलाड़ी मैदान पर है और उसके सिर पर चोट लगती है, तो मेडकिल टीम तुरंत उसकी जांच करती है. 

अगर खिलाड़ी के चहरे, गर्दन  और सिर पर चोट लगी, जिसकी वजह से वो नहीं खेल सकता है. तो ऐसे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल लागू होता है. 

इस नियम में अगर बल्लेबाज के चोट लगी है, तो बल्लेबाज मैदान पर आएगा. इसी तरह अगर गेंदबाज है तो गेंदबाज और ऑलराउंडर है, तो ऑलराउंडर मैदान पर आएगा. 

इसी वजह से शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा के मैदान पर आने से सवाल उठ रहे हैं.