नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में कितना है अंतर
Bhaskar Tiwari
हाल ही में भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी करके सबको हैरान कर दिया था.
नीरज ने 19 जनवरी को फोटो शेयर करके फैंस को शादी की जानकारी साझा की थी.
नीरज की शादी टेनिस खिलाड़ी रही हिमानी मोर के साथ हुई है.
हिमानी टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं और कोचिंग भी करती आई हैं. उनकी टेनिस करियर सिंगल्स बेस्ट रैंकिंग 42 और डबल्स में 27वीं रैंकिंग रह चुकी है.
नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था. इस हिसाब से उनकी उम्र 27 साल हैं. वहीं इंटनरेशनल टेनिस फेडरेशन की वेबसाइट के मुताबिक हिमानी मोर 25 साल की हैं.
जिससे साफ होता है कि नीरज और हिमानी के उम्र में मात्र 2 साल का ही अंतर है.
खबरों के अनुसार नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर शादी के बाद हनीमून पर जा चुके हैं.