जैक कैलिस की बहन आईपीएल में करती थी चीयरलीडर्स का काम
Bhaskar Tiwari
कैलिस दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर हैं.
वही उनका नाम सचिन और लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ लिया जाता है.
जैक कैलिस आईपीएल में कई सीजन में खेलते हुए नजर आ चुके हैं.
मगर उनकी बहन जैनी कैलिस आईपीएल में चीयर लीडर्स का काम कर चुकी हैं.
हालांकि अब जैनी ने ये काम करना छोड़ दिया है.
मोरों का प्रजनन काल मानसून में शुरू होता है. मोरनी अपने बच्चों को खुद पालती है. वह एक बार में 3 से 8 अंडे देती है जिसमें से 28 से 30 दिनों में बच्चे बाहर आते हैं.
वही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 500 से ज्यादा विकेट भी हैं.