Mar 10, 2025, 09:26 AM IST

जब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने दांत से चबा ली थी गेंद, लगा था बैन

Mohd Sabir

क्रिकेट को जेंटमैन के गेम कहा जाता है. लेकिन कभी-कभी इस खेल में खिलाड़ी अपना आपा खो देते हैं, जिसके बाद क्रिकेट जगत काफी शर्मसार हो जाता है. 

आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्रिकेट का सिर झुका दिया था.

ये बात साल 2010 की है, जब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था.

इस दौरे पर 5 वनडे मुकाबले खेले गए थे, जिसे पाकिस्तान ने 4-0 से गंवा दिया था.

इस मैच का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा था. तभी एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने दांतों से गेंद को चबा लिया था.

वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं.

शाहिद अफरीदी को हार का डर सता रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपने दांतों से गेंद चला ली थी.

बॉल टेम्परिंग के आरोप में उन्हें दो मैचों से बैन कर दिया गया था.